*जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने एनटीपीसी विस्तारीकरण से प्रभावित परिवारों के साथ दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन*
*प्रशासन आपके साथ — जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को दी भरोसे और सहयोग की सौगात*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकरनगर। 19 अक्टूबर 2025 जनपद अंबेडकर नगर के कलेक्ट्रेट परिसर में आज अपराह्न 6 बजे जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला द्वारा एनटीपीसी विस्तारीकरण परियोजना से प्रभावित एवं विस्थापित परिवारों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित परिवारों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हर समय आपके साथ खड़ा है। किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई होने पर आप निःसंकोच कलेक्ट्रेट में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य प्रत्येक प्रभावित परिवार को सुरक्षा, सम्मान और सहयोग प्रदान करना है ताकि कोई भी परिवार अपने को उपेक्षित महसूस न करे। दीपावली मिलन समारोह के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रभावित परिवारों के सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया तथा भेंट स्वरूप बर्तन, मिष्ठान एवं बच्चों को चॉकलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आपसी सौहार्द, संवाद और खुशियों का वातावरण रहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), उप जिलाधिकारी टांडा डॉ. शशि शेखर, कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी टांडा श्री जयदेव परीदा, महाप्रबंधक (परिचालन एवं अनुरक्षण) श्री ए.एस. यादव, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री राम नारायण त्रिपाठी, तथा मानव संसाधन प्रमुख श्री रजनीश खेतान सहित एनटीपीसी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments